Narendra Modi pm jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी 29 मई की शाम पटना आएंगे और रात पटना में रुकेंगे। इसके बाद 30 मई को वे रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक कार्यक्रम में भाग लेकर दिल्ली लौट जाएंगे।

इस दौरे का मुख्य आकर्षण पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन होगा, जिसका उद्घाटन स्वयं प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि यह नया टर्मिनल भवन 65,150 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है, जो पुराने टर्मिनल की तुलना में कई गुना बड़ा और आधुनिक होगा।

नई सुविधाएं और लाभ:

  • टर्मिनल के चालू होने पर उड़ानों की संख्या 34 से बढ़कर 75 हो जाएगी।
  • यात्री क्षमता 25 लाख से बढ़कर 1 करोड़ तक हो जाएगी।
  • इसमें एआई आधारित सुरक्षा और प्रबंधन प्रणाली होगी।
  • 52 चेक-इन काउंटर, 5 एयरोब्रिज, मल्टी-लेवल पार्किंग और अत्याधुनिक बैगेज हैंडलिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि नया टर्मिनल बिहार की हवाई कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा और पर्यटन, व्यापार व रोजगार के नए अवसर खोलेगा।

बिहार को मिलेंगे 10 नए एयरपोर्ट: केंद्र सरकार की ‘उड़ान योजना’ के तहत बिहार में 10 नए एयरपोर्ट बनने हैं। मधुबनी, मुजफ्फरपुर, वाल्मीकिनगर, वीरपुर, सहरसा और मुंगेर में एयरपोर्ट निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की दो टीमें 22 से 27 मई तक बिहार के दौरे पर रहेंगी। ये टीमें संबंधित स्थानों का निरीक्षण कर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करेंगी।

यह दौरा बिहार के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।