
पटना। बिहार की राजनीति में एक नई हलचल उस समय देखने को मिली जब लोकप्रिय लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा ने शुक्रवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान यह शामिली हुई। इस मौके पर राजेश मिश्रा के साथ राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व जिला प्रभारी हरिवंश पासवान, पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव समेत कई नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थामा।
राजनीतिक समीकरणों में बदलाव के संकेत
राजेश मिश्रा के भाजपा में प्रवेश को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। लंबे समय से समाजसेवा और सामाजिक मुद्दों से जुड़े रहने वाले राजेश मिश्रा ने इस मौके पर कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और विकास कार्यों से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी नए साथियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और स्वागत करते हुए कहा,
“इन सभी अनुभवी और कर्मठ साथियों के आने से पार्टी को मज़बूती मिलेगी और आने वाले चुनावों में भाजपा और मजबूत होकर उभरेगी।”
स्वाति मिश्रा की बढ़ती लोकप्रियता और अब राजनीति से जुड़ाव
गौरतलब है कि स्वाति मिश्रा बिहार और पूर्वांचल में अपनी लोकगायिकी से लाखों दिलों को जीत चुकी हैं। उनके पिता का राजनीतिक जुड़ाव भाजपा के लिए सामाजिक आधार को और व्यापक कर सकता है। इससे आने वाले समय में पार्टी को सांस्कृतिक और सामाजिक दोनों मोर्चों पर समर्थन मिलने की संभावना है।