Accident scaled
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 18 मई:शनिवार रात करीब 9:30 बजे अमरपुर-भागलपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और तेज रफ्तार कार पलटकर बीच सड़क पर जा गिरी।

मृतकों की पहचान मुंगेर जिले के तेघड़ा निवासी महेश प्रसाद सिंह के पुत्र अनीष कुमार सिंह और सजौर के महेशलेट्टी निवासी पैरु मंडल के पुत्र दशरथ प्रसाद सिंह के रूप में हुई है। घटनास्थल पर एक बीज कंपनी का लीफलेट भी मिला, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि दोनों मृतक संभवतः किसी बीज कंपनी से जुड़े हुए थे।

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार कजरैली निवासी दिलीप चौधरी की बताई जा रही है, जो खुद वाहन चला रहा था। कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से सभी के नशे की हालत में होने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद बाइक करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई।

घटना की सूचना मिलते ही कजरैली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया। कजरैली थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि कार में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति क्या है, इसकी स्पष्ट जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।