IMG 20250709 WA0023
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर (सुलतानगंज), 9 जुलाई 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत में अब केवल तीन दिन शेष हैं। ऐसे में जिला प्रशासन युद्धस्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। गंगा घाट से लेकर कच्ची कांवरिया पथ तक विभिन्न विभागों द्वारा व्यापक स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।

प्रशासन के अनुसार, इस बार सुलतानगंज के गंगा घाट पर पर्यटन विभाग द्वारा 200-बेड का रैन सेंटर, उद्घाटन मंच, दर्शक दीर्घा का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सुरक्षा हेतु बैरिकेडिंग, जीओ बैग आदि लगाए जा रहे हैं।
PHED विभाग ने शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था की है, जबकि नगर परिषद ने घाट क्षेत्र में सफाई अभियान, चेंजिंग रूम, प्रकाश व्यवस्था, मार्किंग सहित सभी सुविधाओं पर कार्य तेज कर दिया है।

कांवरियों का आना शुरू, ‘बोल बम’ के जयकारों से गूंज रहा सुलतानगंज

देश-विदेश से कांवरियों का दल सुलतानगंज पहुंचना शुरू हो चुका है। गंगा घाट पर श्रद्धालु ‘बोल बम’, ‘हर हर महादेव’ के जयकारों के साथ गंगा जल लेकर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना हो रहे हैं। कुछ कांवरिया वाहन से, तो अधिकतर पारंपरिक तरीके से पैदल यात्रा कर रहे हैं।

उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन, हंसराज रघुवंशी के आने की संभावना

इस बार श्रावणी मेले का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा किए जाने की संभावना है। साथ ही कई मंत्री एवं वरिष्ठ पदाधिकारी भी मेले में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, प्रसिद्ध गायक हंसराज रघुवंशी के भी सुलतानगंज आने की चर्चा जोरों पर है। यदि वे आते हैं, तो कांवरियों को सांस्कृतिक संध्या में भक्ति संगीत का विशेष अनुभव मिलेगा।

तीर्थ, आस्था और प्रशासनिक सजगता का संगम

श्रावणी मेला केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि पूर्वी भारत की सबसे बड़ी श्रद्धालु यात्रा में से एक है। हर वर्ष लाखों श्रद्धालु सुलतानगंज से देवघर तक की 105 किमी यात्रा पूरी करते हैं।
प्रशासन का दावा है कि इस बार की व्यवस्था और भी बेहतर, सुरक्षित और भक्तिपूर्ण अनुभव देने वाली होगी।