इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने बाइक जब्त कर शुरू की जांच
भागलपुर/खगड़िया, 20 मई:खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पीतोंजिया गांव निवासी अधेड़ बालेश्वर साह की मौत एक सड़क हादसे में हो गई। पसराहा और पीतोंजिया के बीच घटी इस घटना में बालेश्वर साह खेत से घास लेकर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायल बालेश्वर साह को पहले खगड़िया सदर अस्पताल, फिर बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
मृतक के पुत्र संजीव कुमार ने बताया कि उनके पिता सड़क पार करते समय हादसे का शिकार हुए थे। हादसे के बाद परिजन उन्हें फौरन अस्पताल ले गए, लेकिन हालत बेहद नाजुक थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका।
हादसे की जानकारी मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए बाइक सवार की तस्वीर और बाइक की फोटो खींच ली है, जिससे आरोपी की पहचान में मदद मिल सकती है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
इधर गांव में बालेश्वर साह की मौत से शोक की लहर है। परिजन और ग्रामीण गहरे सदमे में हैं।