Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर जिलाधिकारी ने किया ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 213510

चुनाव तैयारी को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

भागलपुर, 20 मई:आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भागलपुर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम की स्थिति और भंडारण प्रक्रिया की बारीकी से जांच की गई।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने साफ कहा कि चुनाव से जुड़ी तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षाकर्मियों की तैनाती और प्रवेश-निकास व्यवस्था का विशेष रूप से अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप सभी प्रावधानों का पालन अनिवार्य है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *