Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एनएमसीएच में चूहों ने दिव्यांग मरीज की अंगुलियां कुतरीं, अस्पताल प्रशासन पर उठे सवाल

ByKumar Aditya

मई 20, 2025
20250520 214545

स्वास्थ्य व्यवस्था पर फिर उठा सवाल, तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरा

पटना, 20 मई:बिहार की राजधानी पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) में इलाजरत एक दिव्यांग मरीज ने आरोप लगाया है कि सोते समय उसके दाहिने पैर की अंगुलियों को चूहों ने कुतर दिया। यह चौंकाने वाली घटना शनिवार रात अस्थि रोग विभाग में हुई, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा संचालित इस प्रमुख अस्पताल की सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।

मरीज अवधेश कुमार ने बताया कि जब वह रविवार सुबह जागा, तो पाया कि उसके पैर से खून बह रहा है और कुछ अंगुलियां कुतरी हुई थीं। परिवार के सदस्यों द्वारा शोर मचाने पर नर्स और चिकित्साकर्मियों को सूचित किया गया। अवधेश ने कहा, “चूहे यहां उत्पात मचा रहे हैं।

अस्थि रोग विभाग के प्रमुख डॉ. ओम प्रकाश ने कहा, “हमें घटना की जानकारी मिली है और इसे चिकित्सा अधीक्षक के संज्ञान में लाया गया है।”

विपक्ष का हमला: तेजस्वी यादव ने साधा निशाना

घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, “एनएमसीएच में भर्ती दिव्यांग मरीज के पैर की अंगुलियों को चूहों ने कुतर दिया। इससे पहले भी एक मृतक की आंख को चूहा कुतर चुका है, लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।”

तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने हमारे कार्यकाल में सुधारी गई स्वास्थ्य व्यवस्था को फिर से बदहाल कर दिया है। जहां साफ-सफाई और सुरक्षा नहीं हो सकती, वहां मरीजों का इलाज कैसे संभव है?”

फिलहाल इस मामले पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अस्पताल प्रशासन ने जांच की बात कही है, लेकिन घटना ने राज्य की चिकित्सा व्यवस्था पर एक बार फिर से गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *