Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
FB IMG 1750785411598

योजनाओं के सुचारू संचालन पर हुई विस्तृत समीक्षा | तकनीकी दक्षता बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम

पटना, 24 जून।श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के निदेशालय, नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) द्वारा सोमवार को एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राज्य के श्रम संसाधन मंत्री श्री संतोष कुमार सिंह ने की। इस बैठक में सभी क्षेत्रीय एवं जिला नियोजन पदाधिकारी सहित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान नियोजन मेला, नियोजन कैंप, करियर इन्फॉर्मेशन सेंटर (CIC), स्टडी किट योजना, टूल किट वितरण आदि विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। मंत्री ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य आधारित कार्य करने का निर्देश दिया और कहा कि इन योजनाओं की प्रभावशीलता जमीनी स्तर पर स्पष्ट दिखनी चाहिए


उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी सम्मानित

बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

  • सहरसा के सहायक निदेशक भरत जी राम को स्टडी किट योजना में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
  • सुपौल की जिला नियोजन पदाधिकारी अंकिता कुमारी को CIC कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए वितरित किए गए लैपटॉप

बैठक के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों के बीच विभागीय लैपटॉप का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि इससे योजनाओं के संचालन में तकनीकी दक्षता बढ़ेगी और कार्य की गति को बल मिलेगा।


सरकार का उद्देश्य — युवाओं तक पहुंचे योजनाओं की जानकारी

मंत्री ने कहा, “सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर युवा तक नियोजन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी पहुंचे और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध हो। अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी योजनाएं समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से लागू हों।”


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें