Screenshot 2025 06 14 10 29 08 134 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।शिक्षा और संस्कार देने वाले शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर डाला। कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र में एक शिक्षक अपने ही विद्यालय की दो नाबालिग छात्राओं को लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

27 मई से दोनों छात्राएं लापता

जानकारी के अनुसार, जवाहरलाल नेहरू उच्च विद्यालय धनौरा में पढ़ने वाली दो नौवीं कक्षा की छात्राएं अपने क्लास टीचर हरिओम यादव के साथ 27 मई से गायब हैं। घटना की जानकारी मिलते ही दोनों छात्राओं के परिजनों ने रसलपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। परिजन 13 दिन बाद भी अपनी बेटियों की सलामती को लेकर परेशान हैं।

फोन पर करता था बात, मोबाइल भी दिया था शिक्षक ने

छात्राओं के परिजनों ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि आरोपी शिक्षक के पास दो मोबाइल नंबर थे, जिनसे वह छात्राओं से बातचीत करता था। एक बार एक छात्रा को छत पर बात करते हुए पिता ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि मोबाइल हरिओम यादव ने दिया है। इसके बाद खुलासा हुआ कि दूसरी छात्रा को भी शिक्षक ने फोन दिया था।

शिक्षक ने दी थी धमकी

शिकायत के अनुसार, जब परिजनों ने शिक्षक से इस बारे में बात की, तो वह उल्टे उन्हें डराने-धमकाने लगा। परिजनों ने इस घटना की सूचना स्कूल प्राचार्य को भी दी, लेकिन 10 दिन बाद शिक्षक दोनों छात्राओं को लेकर फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुआ शिक्षक का करतूत

धनौरा निवासी गनौरी साह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में शिक्षक का यह करतूत कैद हो गया है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि 27 मई की रात 1:06 बजे शिक्षक एक छात्रा के साथ जा रहा है। हरिओम यादव धनौरा में संजीव कुमार सिंह के मकान में किराये पर रहता था और स्कूल के अलावा कोचिंग भी पढ़ाता था।

एसएसपी ने दी कार्रवाई की जानकारी

भागलपुर एसएसपी हृदयकांत ने बताया कि मामले में अपहरण की एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आरोपी के घर और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही दोनों छात्राओं को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।

शिक्षा विभाग की जानकारी सीमित

कहलगांव के प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर ने कहा कि घटना की जानकारी उन्हें बाद में मिली है। वे प्रभार में आने के बाद मामले की जांच कर जानकारी साझा करेंगे।