Screenshot 2025 06 14 10 52 56 714 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर गांव में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव के ही युवक गुलशन कुमार का शव आम के पेड़ से लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है और इसे आत्महत्या का रूप देने की साजिश बताया है।

20 वर्षों से चल रहा था जमीन विवाद

मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुलशन कुमार की हत्या गांव के ही कुछ प्रभावशाली लोगों ने पुराने जमीन विवाद के कारण की है। मृतक के भाई ने बताया कि इस जमीन को लेकर पिछले 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा था, और इसी रंजिश में गुलशन की हत्या कर दी गई।

पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी टू राकेश कुमार और नाथनगर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर हालात तनावपूर्ण न हों, इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

डीएसपी ने मामले को बताया संदिग्ध

डीएसपी राकेश कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। हर एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और आरोपितों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जमीन विवाद पर उठे सवाल

इस वारदात ने एक बार फिर जमीन विवाद को लेकर होने वाली हिंसक घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन भूमि विवाद में होने वाली हिंसा से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल है।