
भागलपुर।भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय ने शुक्रवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में इलाजरत मरीजों से इलाज, दवा और सुविधाओं को लेकर जानकारी ली।
अस्पताल की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
कमिश्नर ने सबसे पहले फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल पहुंचकर भर्ती मरीजों से इलाज और दवा की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी, रेडियोलॉजी, एमआरआई सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर और ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जांच और इलाज की व्यवस्था की जानकारी ली।
कमियों की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजने की तैयारी
निरीक्षण के बाद प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि अस्पताल में जो भी कमियां पाई गई हैं, उनकी सूची तैयार कर राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। उन्होंने मौके पर ही अस्पताल प्रबंधन को कई जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
इनकी रही उपस्थिति
निरीक्षण के समय जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. सीएम सिन्हा, अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार, ब्लड बैंक की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दिव्या सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक व अधिकारी उपस्थित रहे।