
हाजीपुर: वैशाली जिले के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के दिघी कला पूर्व गांव में बीती रात पुलिस और अपराधियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। यह कार्रवाई वैशाली पुलिस और STF (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम द्वारा की गई। मुठभेड़ के दौरान रंगदारी और गोलीबारी के मामलों में वांछित अपराधी राजीव माली के दाहिने घुटने में गोली लग गई, जबकि प्रमोद कुमार नामक एक अन्य आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
सूचना के आधार पर की गई छापेमारी
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि राजीव माली दिघी कला पूर्व गांव में छिपा हुआ है। इसी सूचना पर गुरुवार देर रात पुलिस और STF की टीम ने छापेमारी की। जैसे ही टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें राजीव माली घायल हो गया।
घायल अपराधी को PMCH किया गया रेफर
राजीव माली को पहले हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया, जहां वैशाली SP ने उससे पूछताछ की। लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना के PMCH रेफर कर दिया गया।
राजीव माली पर हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वहीं, गिरफ्तार किए गए प्रमोद कुमार (निवासी – दानापुर) के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
पुलिस जुटा रही साक्ष्य
पुलिस टीम ने मुठभेड़ स्थल से हथियार और अन्य आपराधिक साक्ष्य भी बरामद किए हैं। फिलहाल, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और छानबीन जारी है। इस मुठभेड़ में पुलिस टीम के किसी भी सदस्य को कोई चोट नहीं आई है, जो राहत की बात है।