1749799488912
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

लखीसराय। रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र में बालू लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली मामले में पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में फरार चल रहे तीन चौकीदारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने 29 मई, 2025 को एसआई सत्येंद्र नारायण सिंह, चौकीदार रौशन राज किरण, भाषो पासवान और चौकीदार सह चालक शिशुपाल कुमार पर नामजद केस दर्ज किया था।

पुलिस ने अब तीनों चौकीदारों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि आरोपी दारोगा सत्येंद्र नारायण सिंह अभी भी फरार है।

एसपी ने की पुष्टि
एसपी अजय कुमार ने चौकीदारों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि वायरल वीडियो की जांच में अवैध वसूली की पुष्टि होने के बाद यह कार्रवाई की गई है। फरार दारोगा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।