
पटना/बांका: बिहार को ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। बांका जिले में परमाणु बिजली घर बनाए जाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। राज्य सरकार की बिजली कंपनी ने इस संबंध में केंद्र सरकार को बांका में परमाणु संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव भेज दिया है। केंद्र की टीम जल्द ही संभावित स्थल का निरीक्षण करेगी।
केंद्र ने दी थी सहमति, अब जमीन पर उतरेगा प्लान
यह प्रस्ताव केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की उस घोषणा के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने देश के छह राज्यों में स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर (SMR) आधारित परमाणु बिजली घर बनाए जाने की बात कही थी। बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की पहल पर केंद्र ने बिहार को भी इसमें शामिल करने पर सहमति जताई थी।
पहले अल्ट्रा मेगापावर परियोजना की थी योजना
गौरतलब है कि बांका में इससे पहले 4000 मेगावाट की अल्ट्रा मेगापावर परियोजना प्रस्तावित थी, लेकिन वह योजना अमल में नहीं आ सकी। इसी आधार पर बिजली कंपनी ने अब उसी स्थान पर 500 मेगावाट क्षमता वाले परमाणु बिजली घर की स्थापना का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है।
जल्द शुरू होगी स्थल जांच की प्रक्रिया
बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार की तकनीकी टीम जल्द ही बांका पहुंचकर परियोजना स्थल का भौतिक सर्वेक्षण करेगी। अनुकूल रिपोर्ट मिलने के बाद निर्माण प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बिहार
अगर यह परियोजना साकार होती है, तो बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में यह ऐतिहासिक कदम साबित होगा। राज्य को न केवल स्थायी और हरित ऊर्जा स्रोत मिलेगा, बल्कि औद्योगिक निवेश और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे।