rajnath singh
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होगी। बैठक का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे। यह कार्यसमिति की बैठक डॉ. जायसवाल के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार हो रही है।

विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी पर रहेगा फोकस

बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर विजय संकल्प समेत कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके साथ ही चुनावी रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर भी विस्तृत चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, पार्टी चुनावी तैयारियों को गति देने के लिए जमीनी स्तर पर अभियान तेज करने की योजना पर मंथन करेगी।

राजनाथ सिंह रखेंगे दिशा-निर्देश

कार्यसमिति की बैठक के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पार्टी पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे और आगामी चुनावों को लेकर अपनी बात रखेंगे। उनके संबोधन को आगामी चुनावी दिशा निर्धारण के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

पूर्व तैयारी के तहत बैठक

मंगलवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डॉ. दिलीप जायसवाल ने कार्यसमिति की बैठक को लेकर प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों के साथ लंबा विचार-विमर्श किया। बैठक के सुचारू आयोजन और प्रस्तावों को अंतिम रूप देने पर चर्चा हुई।