Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250703 212552

भागलपुर | सुल्तानगंज: श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों के तहत सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम और गंगा घाट मेला क्षेत्र में अवैध रूप से लगी दुकानों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस अभियान का नेतृत्व अंचलाधिकारी रवि कुमार, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रशासनिक टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से गंगा घाट के आसपास सड़क किनारे अवैध रूप से लगी दुकानों को हटाया और सड़क से कम से कम पांच फीट भीतर दुकान लगाने का निर्देश जारी किया।

अधिकारियों ने माइकिंग के माध्यम से दुकानदारों को चेतावनी दी कि गंगा घाट क्षेत्र में यदि कोई दुकान अवैध रूप से लगाई गई तो संबंधित दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन ने मेला में खाद्य सामग्री की दरें भी निर्धारित की हैं। इस बार एक प्लेट भोजन के लिए 80 रुपये, जबकि बच्चों के लिए 50 रुपये में भरपेट भोजन देने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी दुकानदारों को प्रिंट रेट में वस्तुएं बेचने की सख्त हिदायत दी गई है।

इस अभियान के दौरान सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल, महिला पुलिसकर्मी, और स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें