20250703 213003
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | सुल्तानगंज: सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घाट रोड स्थित आत्मा दास ठाकुरबाड़ी में प्रबंधन को लेकर विवाद और गहराता जा रहा है। महंत अनूज मुनि ने आरोप लगाया है कि पूर्व प्रबंधक नरेंद्र प्रताप चौधरी एवं उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी है।

महंत ने बताया कि करीब 16 दिन पहले उन्होंने नरेंद्र प्रताप चौधरी, उनके भाई व पूर्व महंत कश्यप दास पर ठाकुरबाड़ी से क़ीमती आभूषण, मूर्तियाँ चोरी करने और मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने को लेकर सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लेकिन, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बुधवार शाम पूर्व प्रबंधक नरेंद्र प्रताप चौधरी, उनकी पत्नी, भाई और बहन ने कथित तौर पर महंत से दुर्व्यवहार किया और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद महंत अनूज मुनि ने जिला पदाधिकारी, एसपी और कमिश्नर को जान-माल की सुरक्षा के लिए आवेदन सौंपा है और चोरी एवं कब्जे के मामलों में कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पूर्व प्रबंधक ने भी लगाए गंभीर आरोप

वहीं दूसरी ओर, पूर्व प्रबंधक नरेंद्र प्रताप चौधरी ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि महंत अनूज मुनि द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे और षड्यंत्र के तहत लगाए गए हैं। उन्होंने मामले की सीआईडी या वरीय पुलिस अधिकारियों से नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफी टेस्ट कराए जाने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मंदिर की जमीन पर स्थित उनकी दुकान का 2021 में महंत कश्यप दास द्वारा 15 वर्षों के लिए विधिवत एग्रीमेंट किया गया था, जिसका दस्तावेज उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यदि यह दस्तावेज फर्जी है, तो कोर्ट के माध्यम से दस्तावेज की वैधता की जांच करवाई जाए।

विवाद में शामिल सभी पक्षों के खिलाफ जांच की मांग को लेकर यह मामला अब जिला प्रशासन व पुलिस के लिए चुनौती बनता जा रहा है। दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े हुए हैं और मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है।