
भागलपुर | 3 जुलाई: भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगोता स्थित शाहजंगी मैदान में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान करंट लगने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज कुमार मंडल के रूप में की गई है।
जानकारी के अनुसार, नीरज अपने मित्र के घर उसकी बहन की शादी में शामिल होने गया था। समारोह के दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचाव के लिए नीरज पंडाल पर चढ़कर तिरपाल ठीक करने लगा, इसी दौरान पंडाल में फैले हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नीरज को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे के बाद शादी का खुशी भरा माहौल गम में बदल गया। परिजनों और स्थानीय लोगों में गहरा शोक व्याप्त है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।