Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : वी केयर द्वारा जरूरतमंद बच्चों के बीच होली सामग्री वितरित

ByKumar Aditya

मार्च 13, 2025
IMG 20250313 WA0093 scaled

भागलपुर : वी केयर द्वारा आज बरारी में संचालित पाठशाला में आओ रंग दे हर दिल प्यार में कार्यक्रम होली के मौकें पर बच्चों संग आयोजित किया गया।अध्यक्ष नितेश चौबे ने कहा कि संस्था द्वारा होली के अवसर पर पाठशाला के बच्चों के बीच पिचकारी,अबीर,हर्बल रंग,मुकौटा बांटा गया व सदस्यों द्वारा बच्चों संग गुलाल की होली खेली गई व जलपान कर जश्न मनाया गया।इस कार्यक्रम में उपाध्यक्ष कुश मिश्रा,नितेश पांडेय,अर्जित,साक्षी,रवि,लव,रिशांत,आयुष,सौम्या,अभिषेक,विनीत,मनीषा,नीतेश साह,स्वेतकमल,प्रियवर,रुद्र आदि शामिल हुए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *