भागलपुर, बिहार।भागलपुर जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र स्थित बिशनपुर जीछो गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। दहेज की मांग पूरी न होने पर 22 वर्षीय नवविवाहिता रमा कुमारी की ससुरालवालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतका की छह महीने की एक बेटी है, जो अब अपनी मां की गोद से हमेशा के लिए वंचित हो गई।
रमा की शादी वर्ष 2023 में जय हिंद यादव, पुत्र प्रकाश यादव, से हुई थी। विवाह के समय लड़की के परिवार ने ₹2 लाख रुपये दहेज में दिए थे, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद रमा पर ₹5 लाख और एक मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाया जाने लगा।
परिजनों के अनुसार, बेटी के जन्म के बाद रमा पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना और बढ़ गई। शुक्रवार को रमा ने अपने भाई गृह कंचन कुमार को फोन पर बताया कि उसके ससुराल वाले उसे लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। कुछ देर बाद ही परिवार को खबर मिली कि रमा की तबीयत बिगड़ गई है। जब वे पहुंचे तो रमा आंगन में मृत अवस्था में पड़ी थी।
रमा को तत्काल मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से रमा के ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रमा के भाई ने आरोप लगाया कि जब तक आरोपियों को फांसी की सजा नहीं मिलेगी, तब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी छह महीने की भांजी को नहीं रखेंगे, क्योंकि अब उसकी मां इस दुनिया में नहीं है।
इस जघन्य अपराध ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।