Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर के मिरजान हाट में खुला G BAZAAR – एक ही छत के नीचे कम दाम पर बेहतर सामान

20250524 000013

– कमल नगर चौक पर हुआ भव्य उद्घाटन

– रोजाना विशेष छूट के साथ सभी घरेलू वस्तुएं उपलब्ध

भागलपुर, 23 मई 2025:
भागलपुर जिले के मिरजान हाट स्थित कमल नगर चौक पर आज G BAZAAR का भव्य उद्घाटन हुआ। इस आधुनिक खुदरा बाजार में ग्राहकों को सभी घरेलू उपयोग की वस्तुएं बाजार से कम कीमत पर एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी।

ग्राहक हितों को प्राथमिकता

G BAZAAR के प्रोपराइटर गौतम मिश्रा ने बताया कि यहां ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बेहतर गुणवत्ता वाले उत्पादों की व्यापक रेंज रखी गई है।
उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य सिर्फ बिक्री नहीं, ग्राहकों को संतोषजनक और किफायती खरीदारी अनुभव देना है। रोजाना किसी न किसी उत्पाद पर विशेष छूट दी जाएगी ताकि हर वर्ग को लाभ मिल सके।”

उद्घाटन समारोह में उमड़ा जनसमूह

शुभारंभ अवसर पर निर्मल सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा, रविन्द्र मिश्रा, राकेश झा, शोभा कांत पाठक, और पवन मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन फीता काटकर और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

स्थानीय जनता की सराहना

स्थानीय नागरिकों ने G BAZAAR को क्षेत्र के लिए “सुविधाजनक और किफायती शॉपिंग का नया केंद्र” बताया। एक ग्राहक ने कहा, “अब हमें रोजमर्रा की चीजों के लिए अलग-अलग दुकानों में नहीं भटकना पड़ेगा।”

स्थानीय बाज़ार को मिलेगी नई दिशा

G BAZAAR के उद्घाटन से मिरजान हाट क्षेत्र में व्यापारिक प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता सुविधा को नई दिशा मिलेगी। ग्राहकों को एक ही स्थान पर सुलभ, सस्ता और गुणवत्ता युक्त सामान मिलने से इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *