बिहार सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत रबी 2022-23 मौसम के 1,67,237 किसानों को 122.32 करोड़ रुपये की सहायता राशि का भुगतान शुरू कर दिया है। सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बुधवार को बिहार राज्य सहकारी बैंक, पटना में इस सहायता राशि के ट्रांसफर का शुभारंभ किया।
100% निःशुल्क योजना, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित किसानों को मिलेगा लाभ
सहकारिता मंत्री ने बताया कि यह योजना पूरी तरह निःशुल्क है और किसानों को इसके लिए कोई प्रीमियम भुगतान नहीं करना पड़ता। योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण हुए फसल नुकसान की भरपाई करना और किसानों को आर्थिक संबल देना है। डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सहायता राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजी जा रही है।
किसानों को मिल रही आर्थिक मदद – जानें कितनी राशि मिलेगी
- 20% तक फसल क्षति होने पर ₹7,500 प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹15,000 तक)
- 20% से अधिक क्षति होने पर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹20,000 तक)
- अब तक 29 लाख से अधिक किसानों को 1,867 करोड़ की सहायता राशि
सहकारिता विभाग के अनुसार, खरीफ 2022 तक 29,05,476 किसानों को कुल 1,867.58 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जा चुकी है। वहीं, रबी 2022-23 के लिए 1,520 ग्राम पंचायतों को फसल सहायता के लिए योग्य पाया गया है, और 4,70,030 किसानों के आवेदनों का पुनः सत्यापन किया गया है।
आगे किन किसानों को मिलेगा लाभ?
- शेष किसानों के आवेदनों का सत्यापन अंतिम चरण में, जल्द मिलेगा भुगतान।
- खरीफ 2023 एवं रबी 2023-24 मौसम के लिए प्रक्रिया जारी।
- DLCC द्वारा स्वीकृत किसानों को सहायता राशि जल्द दी जाएगी।
इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सचिव धर्मेंद्र सिंह, अपर सचिव अभय कुमार सिंह, बिहार राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौब, प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.