Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

कंकड़बाग फायरिंग मामले में 4 अपराधी गिरफ्तार, जमीन पर कब्जा जमाने के लिए बदमाशों को बुलाया गया था

ByLuv Kush

फरवरी 18, 2025
IMG 1098

राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की। जमीन के विवाद के बाद धर्मेंद्र यादव नामक शख्स ने हथियारबंद अपराधियों को जमीन पर कब्जा करने के लिए मौके पर बुलाया था। दहशत फैलाने के लिए अपराधियों की 4 राउंड फायरिंग की जिससे पूरा इलाका गूंज उठा। फायरिंग की सूचना मिलते ही  10 थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।

एसटीएफ और कमांडो को भी बुला लिया गया। पुलिस की टीम को देखते ही अपराधी मकान के अलग-अलग कमरे में जाकर छिप गये। छिपे अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की। एसटीएफ और कमांडो ने भी मोर्चा संभाला। तब जाकर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। सभी को अपने साथ थाने लेकर गई पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है।

पटना एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में सेंट्रल एसपी और एएसपी सदर ने कार्रवाई की और चार अपराधियों को धड़ दबोचा। बता दें कि जिस मकान में अपराधी छिपे बैठे थे वो मकान धर्मेंद्र यादव का है। एक जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन पर कब्जा करने और अपनी दबिश दिखाने के लिए धर्मेंद्र यादव ने ही हथियारों से लैस अपराधियों को बुलाया था।
बदमाशों ने 4 राउंड फायरिंग की थी। पुलिस के आने के बाद सभी बदमाश मकान मालिक धर्मेंद्र यादव के घर में जाकर छिप गये। जिसके बाद अपराधियों को सरेंडर करने के लिए पुलिस की ओर से माइकिंग की गयी और इन्हें दबोचने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी की गई। आखिरकार पुलिस ने चार बदमाशों को हथियार के साथ धड़ दबोचा। चारों बदमाश को पुलिस थाने पर लेकर गई है जहां इनसे पूछताछ की जा रही है। जिस मकान में ये लोग छिपे हुए थे और जिसने इन्हें बुलाया था उसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *