20250522 120730
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। दिल्ली में प्राइवेट नौकरी के दौरान एक युवक को तीन बच्चों की मां से प्रेम हो गया। करीब पांच साल तक साथ रहने के बावजूद युवक शादी से बचता रहा, लेकिन हाल ही में जब महिला भागलपुर लौटी और दबाव बनाया, तो मामला पंचायत तक पहुंच गया।

दरअसल, सहोड़ा गांव की निवासी महिला की पहचान नीरू के रूप में हुई है, जिसने प्रेमी कुंदन पर शादी का दबाव बनाया। कुंदन, जो कि भागलपुर के कंपाउंडबाग का रहने वाला है, पहले नीरू को पत्नी के रूप में स्वीकार कर उसके साथ दिल्ली में रह रहा था। नीरू का आरोप है कि कुंदन ने पत्नी होने का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया और अब शादी से इनकार कर रहा था।

मामला गांव तक पहुंचा तो समाज के लोगों ने पंचायत की। बुधवार शाम नीरू कुछ लोगों के साथ कुंदन के घर पहुंच गई, जहां उसे पकड़कर पंचायत बैठाई गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को मिशन चौक स्थित मंदिर ले जाकर विवाह संपन्न कराया गया।

नीरू ने बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से कुंदन के साथ पत्नी की तरह रह रही थी और उसके तीन बच्चों की मां बन चुकी है। कुंदन ने शादी से इनकार करते हुए कहा कि उसे पहले नीरू के तीन बच्चों की जानकारी नहीं थी। फिलहाल, दोनों की शादी के बाद नीरू को कुंदन के घर विदा कर दिया गया है।

ग्रामीणों ने जताई राहत:
इस मामले के समाधान से गांव में तनाव खत्म हुआ और लोगों ने पंचायत और पुलिस की भूमिका की सराहना की।