20250522 121531
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर/नवगछिया। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए नवगछिया के इस्माईलपुर भिट्ठा गांव निवासी हवलदार संतोष यादव का पार्थिव शरीर गुरुवार को जैसे ही पैतृक गांव पहुंचा, पूरा इलाका शोक और गर्व की भावनाओं से भर गया।

भारत माता की जय” और “शहीद संतोष यादव अमर रहें” के नारों से वातावरण गूंज उठा। नवगछिया सीमा पर युवाओं और बच्चों ने तिरंगा लेकर सड़क पर कतारबद्ध होकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। बाइक, कारों और झंडों से सजी लंबी काफिला शहीद के सम्मान में गांव तक पहुंची।

गांव में हजारों लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। इस्माईलपुर भिट्ठा की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और हर कोना शहीद के जयकारों से गूंज उठा। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने सड़क किनारे खड़े होकर अपने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

सबसे मार्मिक दृश्य तब देखने को मिला जब शहीद का छोटा बेटा अपने पिता के पार्थिव शरीर के पास बैठा नजर आया। यह दृश्य हर आंख को नम कर गया।

शहीद संतोष यादव की शहादत ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है। उनका बलिदान सदा याद रखा जाएगा।