
भागलपुर: रेलवे जल्द ही भागलपुर से दिल्ली के आनंद विहार के बीच ‘अमृत भारत ट्रेन’ का परिचालन शुरू करने जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि श्रावणी मेला से पहले इस ट्रेन को पटरी पर उतार दिया जाएगा। रेलवे ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है।
यह ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी और वंदे भारत जैसी लाइटिंग व कवच जैसी सुरक्षा प्रणाली से युक्त होगी। इसे पूरी तरह आरामदायक यात्रा अनुभव को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
ट्रेन की मुख्य विशेषताएं:
- सेमी ऑटोमैटिक कपलर
- आधुनिक पेंटस्कीम
- टैकल बैक सीट्स
- वंदे भारत जैसी लाइटिंग
- कवच जैसी सुरक्षा तकनीक
- आरामदायक एवं सुरक्षित यात्रा
रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन को “अमृत भारत” के रूप में चलाने की अनुमति दी है। ट्रेन के परिचालन की जानकारी जल्द ही आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी।
रेल मंत्री का जमालपुर दौरा:
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 23 मई को जमालपुर दौरे पर रहेंगे। वे रेल से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और जमालपुर रेल कारखाना का भी निरीक्षण करेंगे। रेल मंत्री का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष 16 सितंबर को हावड़ा से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। अब भागलपुर से अमृत भारत ट्रेन के संचालन से भागलपुर और आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।