
पटना/वैशाली, 21 जून 2025 — 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा वैशाली जिले के राजकीय मध्य विद्यालय, माधोपुर गोपालपुर में एक भव्य योग समारोह एवं योग विषयक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 200 से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन योगाचार्य सुरेश थापा (उर्फ़ सुरेश तिवारी), सचिव – औलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केंद्र, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व प्रमुख – वैशाली, योगाचार्य केदार पांडेय और सीबीसी पटना के प्रमुख संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
योगाभ्यास सत्र में प्रमुख बिंदु:
- योगाचार्य सुरेश थापा ने उपस्थित लोगों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और कहा, “योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, यह आत्मिक उन्नति और प्रकृति से जुड़ाव का मार्ग है।”
- सीबीसी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने कहा कि “मानव जीवन में शांति और संतुलन के लिए योग और पर्यावरण का साथ-साथ चलना जरूरी है।”
- योगाचार्य केदार पांडेय ने प्रतिभागियों को नियमित योगाभ्यास के लाभ बताए — तनाव मुक्ति, शारीरिक लचीलापन और ऊर्जा में वृद्धि।
- पूर्व प्रमुख शैलेंद्र प्रसाद सिंह ने इस आयोजन को लोकतंत्र की धरती वैशाली के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि “ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से जुड़ाव और जागरूकता बढ़ती है।”
कार्यक्रम की अन्य विशेषताएं:
- योग विषयक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
- “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अतिथियों ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
- कार्यक्रम का संचालन अमरेंद्र मोहन ने किया तथा नवल झा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर सीबीसी पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मनीष कुमार, ज्ञान प्रकाश (पीआईबी), रत्नेश्वर (सामाजिक कार्यकर्ता), हर्ष सिन्हा, नवल झा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।