IMG 20250621 WA0065
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 21 जून 2025“एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” की वैश्विक थीम पर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज कुंवर सिंह उद्यान, पटना में अत्यंत उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CCRAS), आयुष मंत्रालय, भारत सरकार एवं राजेन्द्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान (RMRIMS) के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. कृष्णा पाण्डेय, निदेशक, RMRIMS, पटना एवं डॉ. रोहित कुमार रावत, प्रभारी अनुसंधान अधिकारी, CCRAS, पटना द्वारा भगवान धन्वंतरि की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

मुख्य अतिथि डॉ. कृष्णा पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा:
“योग वैश्विक स्वास्थ्य संकटों के समाधान की दिशा में एक सशक्त माध्यम है। यह केवल शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी मानव को सशक्त बनाता है।”

वहीं डॉ. रोहित कुमार रावत ने योग और आयुर्वेद के गहरे संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह परंपराएं “मानव शरीर, मन और समाज के बीच संतुलन बनाए रखने में सहायक हैं।”

कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रहा सामूहिक योग सत्र, जिसका नेतृत्व योग प्रशिक्षक श्री कमलजीत ने किया। सत्र में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम और ध्यान अभ्यास किए।

डॉ. अशोक कुमार सिंह ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
इस अवसर पर आयुष मंत्रालय द्वारा प्रकाशित योग एवं स्वास्थ्य विषयक पाम्फलेट भी प्रतिभागियों के बीच वितरित किए गए।

इस आयोजन ने न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भी किया।