Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शानदार फीचर्स और लुक के साथ Realme 12 Pro Max होगा लॉन्च? जानें कीमत

ByKumar Aditya

जनवरी 17, 2024
GridArt 20240117 152603344 scaled

Realme ने पिछले दिनों अपनी अपकमिंग रियलमी 12 प्रो सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म की है। चीनी ब्रांड की यह मिड बजट स्मार्टफोन सीरीज 29 जनवरी को भारत समेत ग्लोबली पेश किया जाएगा। इस सीरीज में Realme 12 Pro और Realme 12 Pro+ लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज से जुड़ी एक नई लीक सामने आई है, जिसमें Realme 12 Pro Max लॉन्च किए जाने की बात कही जा रही है। यही नहीं, इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स भी सामने आए हैं। रियलमी की यह स्मार्टफोन सीरीज 200MP कैमरा, 12GB RAM जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आ सकती है।

Realme 12 Pro Max होगी लॉन्च?

रियलमी 12 प्रो मैक्स के बारे में टिप्स्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंशर योगेश बरार ने जानकारी दी है। योगेश ने अपने ट्विटर (X) हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें Realme 12 Pro Max लिखी हुई कई एडवर्टाइजिंग पैंपलेट्स देखी जा सकती है। यही नहीं, इन पैंपलेट्स पर फोन की कीमत और मुख्य फीचर्स भी दर्ज है। योगेश ने अपने पोस्ट में बताया कि उसे यह ई-मेल प्राप्त हुआ है। इस सीरीज में Realme 12 Pro Max को भी लॉन्च किया जा सकता है।

कितनी होगी कीमत?

पैंपलेट्स के मुताबिक, इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में पेश किया जा सकता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये होगी, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 35,999 रुपये में आएगा। इस फोन में 64MP OIS पेरीस्कोप कैमरा मिलेगा। इसके साथ 50MP Sony IMX890 OIS कैमरा दिया जाएगा। फोन के बैक में Rolex इंस्पायर्ड लग्जरी वॉच डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट वाले कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन में Android 14 पर बेस्ड ColorOS 5.0 मिलेगा।

इस स्मार्टफोन सीरीज के अब तक लीक हुए फीचर्स की बात करें तो Realme 12 Pro में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 और Pro+ में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा। ये दोनों फोन 12GB RAM और 256GB बिल्ट-इन डिस्प्ले के साथ आएंगे। इसके अलावा इस सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Kumar Aditya

Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading