क्या है 10 जून 2024 का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल

BhaktiHoroscope
Google news

हिंदू धर्म में पंचांग का बहुत महत्व है. राहुकाल से लेकर शुभ-अशुभ समय आज क्या रहने वाला है आइए जानते हैं.

हिन्दू पंचांग के अनुसार आज पुष्य नक्षत्र और सोमवार का दिन है. आज का दिन कैसा रहने वाला है. किस समय पूजा करें और किस समय कोई भी शुभ कार्य करने से बचना चाहिए ये सारी जानकारी हिंदू पंचांग में होती है. अभिजीत मुहूर्त क्या है और आज किस दिशा में यात्रा करने से आपको बचना चाहिए ये भी जानकारी आपको दे रहे हैं. कहते हैं अगर कोई शुभ कार्य करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शादी के साय भी हैं ऐसे में अगर आप शुभ और अशुभ मुहूर्त के अलावा राहु काल के समय को भी ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करेंगे तो आपको उसमें सफलता जरूर मिलेगी. आप अगर कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं या किसी बिज़नेस डील के लिए जा रहे हैं तो भी आपको अशुभ समय से बचना चाहिए. क्योंकि इस दौरान किया गया कोई भी कार्य आसानी से सफल नहीं होता उसमें कोई ना कोई अड़चन जरूर आती है. इसके अलावा आज सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त का समय क्या रहने वाला है और चंद्रोदय का समय क्या है ये भी आपको हिंदू पंचांग के अनुसार बता रहे हैं.

आज का पंचांग

तिथि- चतुर्थी – 16:17:22 तक

नक्षत्र- पुष्य – 21:40:32 तक

करण- विष्टि – 16:17:22 तक, बव – 28:48:27 तक

पक्ष- शुक्ल

योग- घ्रुव – 16:47:10 तक

वार- सोमवार

शुभ समय (शुभ मुहूर्त)

अभिजीत – 11:52:47 से 12:48:31 तक

दिशा शूल – पूर्व

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त – 12:48:31 से 13:44:16 तक, 15:35:46 से 16:31:30 तक
कुलिक – 15:35:46 से 16:31:30 तक
कंटक – 08:09:48 से 09:05:32 तक
राहु काल – 07:07:05 से 08:51:36 तक
कालवेला / अर्द्धयाम – 10:01:17 से 10:57:02 तक
यमघण्ट – 11:52:47 से 12:48:31 तक
यमगण्ड – 10:36:08 से 12:20:39 तक
गुलिक काल – 14:05:10 से 15:49:42 तक

सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएं

सूर्योदय – 05:22:34

सूर्यास्त – 19:18:45

चन्द्र राशि- कर्क

चन्द्रोदय – 08:41:00

चन्द्रास्त – 22:52:59

ऋतु- ग्रीष्म

हिंदू पंचांग का उपयोग धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए मुहूर्तों का चयन, उत्सवों के तारीखों का निर्धारण, शुभ कार्यों के लिए समय निर्धारण, ग्रहण और सूर्यग्रहण की तारीखों का निर्धारण, और धार्मिक त्योहारों के महत्वपूर्ण तिथियों के लिए किया जाता है.

Adblock Detected!

हमें विज्ञापन दिखाने की आज्ञा दें।