IMG 20250625 WA0091
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 25 जून 2025 — नगर निकाय उपचुनाव के तहत भागलपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 10 में 28 जून 2025 (शनिवार) को मतदान कराया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान प्रातः 7:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए वार्ड में कुल आठ मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं।

सुरक्षा एवं प्रशासनिक प्रबंध:

  • प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है।
  • जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।
  • स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं।

डॉ. चौधरी ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतांत्रिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निर्धारित समय के भीतर मतदान अवश्य करें।