Bihar

केंद्रीय मंत्री बनने पर चाचा ने भतीजे को दी बधाई, शपथग्रहण वाला फोटो X पर लगा दी अनंत शुभकामनाएं

नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनने पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति पारस ने अपने भतीजे चिराग पासवान को बधाई दी है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरीये चाचा ने भतीजे को शुभकामनाएं दी है। साथ ही राष्ट्रपति भवन में  शपथग्रहण करने वाले पीएम मोदी समेत तमाम मंत्रियों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी।

बता दें कि 9 जून दिन रविवार को नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नरेंद्र मोदी सहित कैबिनेट में शामिल 71 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान ने भी केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली। चिराग पासवान अब केंद्रीय मंत्री हो गये हैं। अपने भतीजे को केंद्रीय मंत्री के रूप में देख चाचा पशुपति पारस काफी खूश हैं। उन्होंने अपनी खुशी का इजहार सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर की है। चिराग पासवान से फोन पर उनकी बात हुई कि यह सामने सामने नहीं आया है। लेकिन पशुपति पारस ने सोशल मीडिया पर चिराग पासवान को बधाई और शुभकामनाएं दी यह बात सामने जरूर आई है।

भतीजे को बधाई देते हुए पशुपति पारस ने एक्स पर लिखा कि..लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @iChiragPaswan जी को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं! पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कैबिनेट में शामिल सभी मंत्रियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सभी मंत्रियों का फोटो लगाकर अलग-अलग बधाई संदेश पोस्ट किये गये हैं।

बता दें कि चिराग पासवान हाजीपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री हैं। वे लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनकी पार्टी 5 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ी और पांचों सीटों पर जीत हासिल कर ली। पहले चिराग पासवान जमुई के सांसद थे। जमुई सीट उन्होंने अपने बहनोई अरुण भारती को दे दिया। जमुई से चुनाव लड़े अरुण भारती भी जीत गये। वही हाजीपुर से चिराग पासवान खुद चुनाव लड़े और जीत हासिल की। बाकि तीन सीटों पर भी चिराग ने जिन उम्मीदवारों को उतारा उन्होंने भी जीत दर्ज करायी।

जबकि उनके चाचा पशुपति पारस राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वो भी एनडीए का एक पार्ट हैं लेकिन सीट शेयरिंग में उन्हें एक भी सीट नहीं मिली थी। जबकि चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट मिली थी। इसी बात को लेकर चाचा पशुपति पारस अपने भतीजे से नाराज चल रहे थे लेकिन जब पता चला कि भतीजा केंद्रीय मंत्री बन गया तब पशुपति पारस ने शपथग्रहण वाली चिराग की फोटो को एक्स पर लगाकर बधाई संदेश भेजा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास