20250603 210507
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर | 03 जून 2025: भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई है। इस झड़प में दोनों पक्षों के कुल चार लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पहले से दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था। इसी कड़ी में सोमवार को विवाद उस समय उग्र हो गया जब एक पक्ष द्वारा अर्धनिर्मित दीवार को पूर्ण रूप से निर्मित कराया जा रहा था। आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के नवीन कुमार, प्रवीण कुमार समेत आधा दर्जन लोगों ने मिलकर दीवार को तोड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

प्रथम पक्ष के अमित कुमार यादव ने बताया कि दीवार तोड़ने के विरोध में दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई, जिसमें चार लोग घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष के नवीन कुमार ने भवानीपुर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि वे रोजी-रोटी के सिलसिले में भागलपुर में रहते हैं। सोमवार को जब अपने टूटे-फूटे मकान को देखने गांव पहुंचे तो वरुण यादव समेत अन्य ने उनके साथ मारपीट कर दी।

बुजुर्ग गणेश प्रसाद ने बताया कि भूमि विवाद को लेकर पहले से मामला जनता दरबार में विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि नवीन कुमार का हिस्सा सुरक्षित है और आपसी समन्वय से इस विवाद का समाधान संभव है।

इधर, घटना की सूचना पर भवानीपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दोनों पक्षों के आवेदन के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।