Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

आलू के पौधे में फला टमाटर, कौतूहल

ByKumar Aditya

फरवरी 18, 2025
20250218 110541

परसथुआ। परसथुआ थाना कुदरत की हैरत अंगेज कारनामा से लोगों के बीच कौतूहल का बिषय बना हुआ है। थाना परिसर में लगे बागबानी की क्यारी में आलू की लताओं में टमाटर की दाने लगे हैं। पहले तो लोगों ने इस पर विश्वास नहीं किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में मैंने आलू की चार पांच जोरे की बुआई की थी। आलू के पौधे की लताओं में फूल आए हैं। प्राय: आलू के कम ही पौधों में फूल आते हैं। परन्तु इसमें फूल के साथ फल भी देखा। गौर से देखनें पर फल टमाटर का निकला।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *