20250521 100636
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। मायागंज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती जा रही है। करीब 150 सुरक्षा गार्डों की मौजूदगी के बावजूद मरीजों के सामान की चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला 19 मई का है, जब शिशु विभाग के इंडोर नर्सिंग चौथी रूम में भर्ती मरीज स्वीटी कुमारी का मोबाइल चोरी हो गया।

CCTV में कैद हुआ चोर
चोरी की घटना अस्पताल के CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में लाल शर्ट और जींस पहने एक व्यक्ति दिखाई दे रहा है, जो हाथ में पानी की बोतल और कान में मोबाइल लगाकर वार्ड में घूमता नजर आता है। यही व्यक्ति मोबाइल चोरी करता हुआ दिखाई दे रहा है। मेडिकल वार्ड से भी एक अन्य मरीज का मोबाइल चोरी हुआ है।

पहले भी पकड़ चुका है चोर, लेकिन…
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि पूर्व में भी एक चोर को मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा गया था, लेकिन वह थाने से छूट गया। एससी का कॉपर वायर और अन्य सामान चोरी करने वाला चोर भी पकड़ा जा चुका है।

बाइक चोरी की भी शिकायत दर्ज
हवाई अड्डा मेन गेट के सामने से बाइक चोरी की भी घटना सामने आई है। लोटीपुर निवासी अमन कुमार ने शिकायत में बताया कि उन्होंने 18 मई की शाम बाइक पार्क की थी, जो लौटने पर नहीं मिली।

प्रबंधन की प्रतिक्रिया
डॉ. अविनाश कुमार, अधीक्षक, जेएलएनएमसीएच ने कहा, “मंगलवार को मैंने वार्डों का जायजा लिया है। सुरक्षा एजेंसियों के सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि गार्ड के रहते वार्ड में चोरी कैसे हो रही है, इसका जवाब दें।”