20250521 095534

बेगूसराय। नावकोठी थाना क्षेत्र के समसा गांव स्थित बॉसबिट्टी में मंगलवार को STF और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने कुख्यात अपराधी रणवीर महतो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में रणवीर के पैर में गोली लगी है।

पुलिस पर की गई फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुआ घायल
STF को गुप्त सूचना मिली थी कि रणवीर महतो अपने साथियों के साथ बॉसबिट्टी के एक मचान पर हथियारों के साथ किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में रणवीर महतो के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

हथियार, कारतूस और बाइक बरामद
पुलिस ने रणवीर महतो के पास से एक रायफल, दो देसी कट्टा, कई जिंदा कारतूस, पांच खोखा, दो मोबाइल फोन और एक बाइक जब्त की है।

हत्या और रंगदारी के कई मामलों में वांछित
डीएसपी सदर सुबोध कुमार ने बताया कि रणवीर महतो नावकोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला है और उस पर हत्या, रंगदारी तथा आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। वह चर्चित मुखिया हत्याकांड में भी नामजद आरोपी है और लंबे समय से फरार था।

फिलहाल इलाज जारी, अन्य ठिकानों पर छापेमारी
फिलहाल घायल रणवीर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।