biharpolice jpg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना, 13 जून।बिहार में पुलिस सिपाही पद के 19,838 रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया एक बार फिर तेज़ हो गई है। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इसकी लिखित परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 16 जुलाई से 3 अगस्त तक छह चरणों में आयोजित की जाएगी।

38 जिलों में 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए
पर्षद के अध्यक्ष एडीजी जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 627 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रत्येक दिन एक ही पाली में परीक्षा होगी। हर पाली में करीब 3 से 3.5 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।

एडमिट कार्ड 20 जून से डाउनलोड कर सकेंगे
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 20 जून से आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पेपर लीक रोकने के लिए सभी साइबर थानों और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की सोशल मीडिया सेल को अलर्ट कर दिया गया है। हॉस्टल, लॉज और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी के निर्देश दिए गए हैं।

जैमर और सीसीटीवी की व्यवस्था
सभी परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क जैमर लगाए जाएंगे, ताकि परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के मोबाइल या वाई-फाई सिग्नल का इस्तेमाल न हो सके। अभ्यर्थियों की फोटो और लघु वीडियो परीक्षा केंद्र पर ही लिया जाएगा। केंद्राधीक्षक से सीधी बात के लिए वायरलेस व्यवस्था की गई है।

प्रश्न-पत्र के साथ मिलेगा पेन
सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र के साथ लिखने के लिए पेन भी उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह की निजी सामग्री ले जाने पर रोक रहेगी।

परीक्षा तिथियां इस प्रकार

  • 16 जुलाई 2025
  • 20 जुलाई 2025
  • 23 जुलाई 2025
  • 27 जुलाई 2025
  • 30 जुलाई 2025
  • 3 अगस्त 2025

समन्वय के लिए डीएम और एसपी होंगे जिम्मेदार
परीक्षा की सफलतापूर्वक निगरानी और संचालन के लिए प्रत्येक जिले में डीएम को परीक्षा समन्वयक और एसपी को सह-समन्वयक नियुक्त किया गया है।