WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251008 WA0236 scaled

जिलाधिकारी ने छोड़े गुब्बारे, स्वीप कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

भागलपुर, 8 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद अब प्रशासन मतदाताओं को जागरूक करने में जुट गया है। बुधवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुब्बारे छोड़कर स्वीप कार्यक्रम (SVEEP) का शुभारंभ किया।

जिलाधिकारी ने इस मौके पर कहा —
“भागलपुर जिले में दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर मतदाता का योगदान जरूरी है। इसलिए सभी लोग बिना किसी दबाव या प्रलोभन के मतदान जरूर करें।”

पदाधिकारियों और विद्यार्थियों की रही सक्रिय भागीदारी

रैली को रवाना करने से पहले जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, जिला स्वीप आइकॉन आदर्श आनंद समेत कई पदाधिकारियों ने स्वीप सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खिंचवाई और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
रैली में एनसीसी, स्काउट-गाइड दलों के बैंड की अगुवाई में शहर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

सेंडीस मैदान में हुआ समापन, दिलाई गई मतदान की शपथ

रैली समापन के बाद सेंडीस मैदान में जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि—
“हम देश की लोकतांत्रिक परंपरा की मर्यादा को बनाए रखेंगे और निर्भीक होकर, बिना किसी लालच या भेदभाव के मतदान करेंगे।”

पुलिस अधिकारियों ने भी जताई प्रतिबद्धता

रैली के समापन समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा भी मौजूद रहे। एसएसपी ने कहा—
“जो भी 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता हैं, वे यह संकल्प लें कि 11 नवंबर को मतदान अवश्य करेंगे। यह हमारा लोकतांत्रिक कर्तव्य है।”

रैली में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी

जिला सचिव प्रवीण कुमार झा, संगठन आयुक्त स्काउट बिपिन कुमार सिंह, रोवर ईशान खान, रेंजर सिमरन, खुशी, रौशन खातून, प्रीति, गहना, स्वाति, स्काउट निकेत, आलोक, मुन्ना, आयुष, गाइड रूबी सहित बड़ी संख्या में युवाओं ने रैली में हिस्सा लिया।

जिलेभर में चलेगा मतदाता जागरूकता अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि आज से भागलपुर में स्वीप कार्यक्रम का आगाज़ किया गया है। आगामी दिनों में जिलेभर में जन-जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें