WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20251008 193927

भागलपुर | 8 अक्टूबर 2025: बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने और विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागलपुर से चुनावी अभियान का शंखनाद कर दिया है।

बुधवार को उन्होंने कहलगांव विधानसभा क्षेत्र के गोराडीह प्रखंड के बिनरौध हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।


तेजस्वी को देखने उमड़ी भारी भीड़

तेजस्वी यादव दोपहर करीब 3 बजे हेलिकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचे। उनके आगमन पर समर्थकों में जबरदस्त जोश देखने को मिला।
हजारों की संख्या में लोग मैदान में पहुंच गए, कई तो पेड़ों और दीवारों पर चढ़कर उनकी एक झलक पाने की कोशिश करते दिखे।

हेलीपैड से मंच तक पहुंचते ही समर्थकों ने “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” और “महागठबंधन एकजुट है” जैसे नारे लगाए।


तेजस्वी का बयान — रजनीश कहलगांव का बेटा, जनता की करेगा सेवा

अपने संबोधन में तेजस्वी यादव ने कहा,

“रजनीश युवा है, शिक्षित है, और कहलगांव का बेटा बनकर यहां की जनता की सेवा करेगा।”

इस बयान के बाद जनसभा में मौजूद भीड़ ने जोरदार तालियां और नारेबाजी की। तेजस्वी के इस बयान को कहलगांव से रजनीश यादव की उम्मीदवारी का संकेत माना जा रहा है।


मंच पर कई दिग्गज नेता रहे मौजूद

कार्यक्रम में झारखंड सरकार के मंत्री संजय प्रसाद यादव, राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव, और कहलगांव के चर्चित नेता रजनीश यादव सहित कई अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

यह जनसंवाद सभा राजद के चुनाव अभियान की पहली बड़ी जनसभा मानी जा रही है, जिसने भागलपुर से लेकर सीमांचल तक राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है।


राजनीतिक जानकारों का कहना है कि तेजस्वी यादव ने भागलपुर से अपने अभियान की शुरुआत कर यह संकेत दिया है कि इस बार महागठबंधन की रणनीति पूर्वी बिहार पर फोकस करने की है, जहां पिछली बार एनडीए को बढ़त मिली थी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें