WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251008 WA0237

जिलाधिकारी बोले — 10 लाख से अधिक ट्रांजैक्शन पर तुरंत रिपोर्ट दें बैंक, लिकर पर रहेगा जीरो टॉलरेंस

भागलपुर, 8 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बुधवार को समीक्षा भवन में इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने संयुक्त रूप से की।

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि 11 नवंबर को भागलपुर जिले में द्वितीय चरण के तहत मतदान होना है। ऐसे में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रवर्तन एजेंसियों (Enforcement Agencies) को सतर्क रहना होगा।

बैंकों और आयकर विभाग को निर्देश

जिलाधिकारी ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (LDM) को निर्देश दिया कि सभी बैंकों के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि ₹10 लाख से अधिक के हर लेनदेन की सूचना प्रतिदिन दी जाए। ₹1 लाख या उससे अधिक की नगद निकासी का दैनिक रिपोर्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी को भेजा जाए।
उन्होंने कहा कि ₹10 लाख से अधिक की राशि के ट्रांजैक्शन की सूचना आयकर विभाग को भी दी जाए।

साथ ही व्यय अनुश्रवण दल (FST) और स्थैतिक निगरानी दल (SST) को निर्देश दिया गया कि ₹50 हजार से अधिक नकद राशि लेकर चलने वालों से उसके स्रोत की जानकारी ली जाए। संदिग्ध मामलों को जिला स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाए।

शराब और जमाखोरी पर सख्ती

डीएम ने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान अवैध शराब पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने आपूर्ति विभाग को भी निर्देश दिया कि बाजार में कोई व्यापारी आवश्यक वस्तुओं का भंडारण कर कीमतें न बढ़ाए, इस पर सख्त निगरानी रखी जाए।

मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और नेटवर्क उपलब्धता की तैयारी

बैठक में डीएम ने बीएसएनएल, जियो और एयरटेल के जिला प्रमुखों को निर्देश दिया कि मतदान के दिन जिलेभर में इंटरनेट सेवाएं सुचारु रूप से चलती रहें।
उन्होंने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी, इसलिए पहले से ही नेटवर्क कवरेज का सत्यापन कर लिया जाए — विशेष रूप से नारायणपुर, बिहपुर, खरीक और पीरपैंती के दियारा क्षेत्रों में।

एसएसपी ने दिए सतर्कता के निर्देश

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि सभी प्रवर्तन एजेंसियों के नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों को सभी नियमों और प्रक्रियाओं की जानकारी दें ताकि किसी भी स्तर पर भ्रम की स्थिति न बने।
उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली और छठ पर्व के दौरान निगरानी और जांच के दौरान संवेदनशीलता बरती जाए, लेकिन कानून-व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं हो।

ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम की दी गई जानकारी

बैठक में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी नितेश कुमार ने PPT प्रस्तुति के माध्यम से इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम को ऑनलाइन भरने की प्रक्रिया की जानकारी दी।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, राज्य कर आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें