नाथनगर। मारपीट के एक मामले में फरार चल रहे कंझिया निवासी अजय भारती को गिरफ्तार करने पहुंची मधुसूदनपुर पुलिस को बुधवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस जैसे ही एसडीओ कार्यालय के पास पहुंची, अभियुक्त पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे चारों ओर से घेरकर मौके पर ही दबोच लिया।
गिरफ्तारी के बाद भी अजय भारती पुलिस के साथ सहयोग नहीं कर रहा था। वह गाड़ी में बैठने से लगातार इंकार करता रहा और पुलिसकर्मियों से उलझता रहा। अंततः जब पुलिस ने सख्ती दिखाई, तब जाकर वह वाहन में बैठा।
मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के दौरान कुछ देर असहयोग की स्थिति जरूर बनी, लेकिन कानून के अनुसार कार्रवाई सफलतापूर्वक की गई।