Screenshot 2025 05 22 00 06 28 844 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। सैडिस कंपाउंड स्थित योगा केंद्र में आज राजस्व कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है।

धरना स्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि मार्च माह में भी इन्हीं मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया था। उस वक्त उन्हें सरकार द्वारा आश्वासन दिया गया था कि मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

प्रमुख मांगों में वेतन विसंगतियों का समाधान, समय पर पदोन्नति, सेवा शर्तों में सुधार, और कार्यस्थल पर सुविधाओं की उपलब्धता शामिल हैं। कर्मचारियों ने दो टूक कहा कि बार-बार की अनदेखी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी और वे आवश्यकतानुसार चरणबद्ध आंदोलन के लिए तैयार हैं।