Fraud jpeg
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर। बिहार के भागलपुर निवासी ब्रजेश कुमार से इलाज के नाम पर साइबर अपराधियों ने करीब 1.95 लाख रुपये की ठगी कर ली। ब्रजेश इन दिनों झारखंड के रांची स्थित आईटीएस (इंडियन ट्रांजिट स्कूल) में प्रशिक्षण ले रहे थे। ठगी की यह वारदात 24 अप्रैल को हुई, जिसकी शिकायत उन्होंने बुधवार को साइबर थाना में दर्ज कराई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षण के दौरान ब्रजेश को एक अनजान व्यक्ति ने कॉल कर खुद को सैप (SAP) का जवान बताया और कहा कि वह उनके गांव का ही रहने वाला है। बातों-बातों में उसने भरोसा जीत लिया और फिर कहा कि उसका एक परिचित अस्पताल में भर्ती है लेकिन पेमेंट नहीं हो पा रहा है। उसने दावा किया कि वह ब्रजेश के खाते में पैसे ट्रांसफर कर रहा है और ब्रजेश से डॉक्टर को भुगतान करने का अनुरोध किया।

ठग ने ब्रजेश से बैंक खाता नंबर और एक PhonePe नंबर लिया, फिर पांच बार में कुल 1.95 लाख रुपये भुगतान करवाया। लेकिन ब्रजेश के खाते में कोई राशि नहीं आई। जब उन्होंने गांव के उस व्यक्ति से संपर्क किया, जिसका नाम ठग ने लिया था, तो उसने किसी कॉल से इनकार कर दिया। इसके बाद ब्रजेश को ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने तुरंत साइबर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई।

पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और साइबर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।