Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र-राज्य की डबल इंजन सरकार पर तीखा हमला बोला है। तेजस्वी ने कहा कि बिहार की स्थिति लगातार खराब हो रही है और इसे देखने वाला कोई नहीं है।

उन्होंने कहा कि अपराध की स्थिति भयावह होती जा रही है। “पटना में ही पांच-पांच जगहों पर गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अपराधियों को खुलेआम छूट मिली हुई है,” तेजस्वी ने कहा।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि राज्य में व्यापारी वर्ग पर लगातार हमले हो रहे हैं और उनकी हत्याएं की जा रही हैं। बावजूद इसके अब तक एक भी समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री ने नहीं की है। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार को सही जानकारी तक नहीं दी जाती। उन्हें केवल एक तैयार कागज पढ़ने को दे दिया जाता है।”

तेजस्वी ने प्रशासनिक गतिविधियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि मुख्यमंत्री को भ्रमण पर ले जाया जाता है, जहां वे केवल किसी सड़क या भवन का निरीक्षण कर वापस लौट आते हैं।

इस दौरान चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात पर भी तेजस्वी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह उनका निजी मामला है। लेकिन इन लोगों का एक ही एजेंडा रह गया है—लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देना। मैं कुछ भी बोलूं तो गाली देने लगते हैं और 2005 से पहले की बातें याद दिलाने लगते हैं।”

तेजस्वी ने आगे कहा, “2005 में जो बच्चा पैदा हुआ था, वह अब 20 साल का हो गया है। अब उसके भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।”

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें