बिहार में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब दिनदहाड़े राजधानी पटना की सड़कों पर भी वारदात को अंजाम देने से नहीं हिचक रहे। ताजा मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र का है, जहां सोमवार को बाइक सवार दो बदमाशों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग जमीन कारोबारी मोहम्मद अनवर को पीठ में गोली मार दी।
घटना इमारत-ए-सरिया के पास की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाशों ने सड़क पर ही अनवर को निशाना बनाया और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल अनवर को स्थानीय लोगों की मदद से पटना एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
घायल अनवर फुलवारीशरीफ के सैदाना इलाके के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटना के पीछे जमीन विवाद की आशंका है।
पुलिस अनवर के परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किसी से पुरानी दुश्मनी तो नहीं थी। इधर, इलाके में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
फुलवारीशरीफ पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।