Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पीएमसीएच में मनीष कश्यप के साथ मारपीट, महिला चिकित्सकों से अभद्रता का आरोप?

ByKumar Aditya

मई 19, 2025
20250519 182620

पटना: भाजपा नेता और यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोमवार को राजधानी पटना के पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में मनीष कश्यप के साथ मारपीट की गई। जानकारी के अनुसार, मनीष एक मरीज की पैरवी करने अस्पताल पहुंचे थे, जहां उनकी महिला डॉक्टरों से बहस हो गई। आरोप है कि उन्होंने महिला चिकित्सकों से अभद्रता की, जिसके बाद नाराज जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें पीट दिया।

घटना के बाद अस्पताल परिसर में हंगामे की स्थिति बन गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष कश्यप को कुछ समय तक पीएमसीएच परिसर में ही बंधक बनाकर रखा गया। हालांकि, बाद में मामला शांत कराया गया।

डॉक्टरों का कहना है कि मनीष ने महिला चिकित्सकों के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे माहौल गरमा गया। वहीं, मनीष कश्यप के समर्थकों ने इसका खंडन करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने ही पहले बहस शुरू की और मनीष के साथ मारपीट की गई। समर्थकों के मुताबिक, झगड़े में मनीष के चेहरे पर भी चोट आई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मारपीट का मामला अब थाने तक पहुंच गया है। दोनों पक्षों की ओर से बयान लिए जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है।

इस घटना के बाद पीएमसीएच में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जिला प्रशासन द्वारा अस्पताल परिसर की सुरक्षा बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है।


 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *