Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20250525 WA0000

प्रशिक्षण के दौरान 23 सत्र, दो पुस्तकें हुईं प्रकाशित

राजगीर, 24 मई 2025बिहार खेल विश्वविद्यालय, राजगीर (BSUR) एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), पटना के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) के तहत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए आयोजित एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स के प्रथम बैच का आज समापन हो गया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ छह दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।

इस कोर्स में राज्यभर से कुल 37 व्याख्याताओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण के दौरान 23 सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें से 15 सत्र ऑफलाइन तथा 8 सत्र ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुए। देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक शिक्षा और खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम ज्ञान, अनुसंधान और नवाचारों पर आधारित गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

समापन समारोह में हुआ पुस्तकों का विमोचन

समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्री शिशिर सिन्हा (भा.प्र.से., सेवानिवृत्त) ने की। इस अवसर पर कुलसचिव श्री रजनी कान्त (भा.प्र.से., सेवानिवृत्त), परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन श्री निशिकान्त तिवारी एवं SCERT के शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में “शारीरिक शिक्षा का इतिहास, सिद्धांत एवं आधारभूत संरचना” नामक पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसे डॉ. रंजीता प्रियदर्शिनी, व्याख्याता, डाइट गोपालगंज द्वारा लिखा गया है। इसके साथ ही डॉ. सैयद मोहम्मद अयूब द्वारा लिखित पुस्तक “शारीरिक शिक्षा सफलता की कुंजी” की एक प्रति कुलपति महोदय को भेंट की गई।

कार्यक्रम का सफल आयोजन और आभार प्रदर्शन

प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री रौशन कुमार एवं श्री अजीत कुमार, परामर्शी, विश्वविद्यालय प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कुलसचिव श्री रजनी कान्त ने प्रतिभागियों, अतिथियों और आयोजन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह रिफ्रेशर कोर्स शारीरिक शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता संवर्धन और प्रशिक्षकों के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में सामने आया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
ऐप में पढ़ें