20250524 231903
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

प्रतिभाओं की पहचान कर उन्हें मिलेगा प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति का अवसर

भागलपुर, 24 मई 2025 – बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में “मशाल कार्यक्रम” के अंतर्गत भागलपुर सहित पूरे राज्य में स्कूल स्तर से लेकर राज्य स्तर तक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों में छुपी खेल प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उचित प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति के माध्यम से प्रोत्साहित करना है।

मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत एथलेटिक्स, साइक्लिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। यह प्रतियोगिताएं सबसे पहले विद्यालय स्तर से शुरू होकर क्रमशः सीआरसी स्तर, प्रखंड स्तर, जिला स्तर और अंततः राज्य स्तर तक आयोजित की जा रही हैं।

प्रतियोगिता का व्यापक असर और बच्चों में उत्साह

22 से 24 मई तक संकुल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। कई खिलाड़ी पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेते हुए भविष्य की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित नजर आए।

गुरुकुल इंटर विद्यालय, नाथनगर बना आयोजन स्थल

आज नाथनगर स्थित गुरुकुल इंटर विद्यालय में मशाल कार्यक्रम के तहत खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी श्री जय नारायण कुमार, विद्यालय प्राचार्य डॉ. मृत्युंजय कुमार, वार्ड पार्षद श्री मनीष कुमार, शिक्षा प्रेमी श्री शिव शंकर सिंह, श्रीमती निवेदिता, मंच संचालन श्रीमती मीनू कुमारी और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से नियुक्त प्रशिक्षक शुभम कुमार सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

प्रशासन की सक्रिय भागीदारी

इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्रीमती बबीता कुमारी, श्री देवनारायण पंडित, श्री नीतीश कुमार, और अन्य अधिकारियों ने विभिन्न स्थलों पर जाकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

खिलाड़ियों को मिलेगा सुनहरा भविष्य

मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य स्तर तक पहुंचने वाले खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, आर्थिक सहायता और छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इससे राज्य के युवा खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जा सकेगा।