Patna
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

पटना: राजधानी के प्रतिष्ठित बीएन कॉलेज में परीक्षा के माहौल को दहशत में बदलने वाली बमबाजी की घटना ने अब एक छात्र की जान ले ली है। रोहतास जिले के रहने वाले सुजीत पांडे की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वह चौथे सेमेस्टर की परीक्षा देने कॉलेज पहुंचा था, लेकिन लौट सका तो सिर्फ घायल हालत में।

दीवार से टकराया बम, सिर में लगी गंभीर चोट

13 मई को कॉलेज कैंपस में दो छात्र गुटों के बीच हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान किसी ने बम फेंक दिया, जो दीवार से टकराकर सीधे सुजीत के सिर पर जा लगा। घटना के वक्त वह परीक्षा देने पहुंचा ही था। गंभीर हालत में पहले उसे पटना में भर्ती कराया गया और फिर नारायण मेडिकल कॉलेज, जमुहार (डेहरी) ले जाया गया।

bihar news 768636ef29f6d20b6c4fc227d5929f3b

इलाज के दौरान हुई मौत, परिवार में मातम

दो दिनों तक चले इलाज के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। शुक्रवार को सुजीत ने दम तोड़ दिया। पिता धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि बेटा सिर्फ परीक्षा देने गया था, लेकिन वहां हुए बवाल का शिकार हो गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है। इस घटना ने एक बार फिर कॉलेज परिसरों की सुरक्षा और छात्रों के बीच बढ़ती हिंसक प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।