Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुजफ्फरपुर में एक करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर दबोचे गए, मणिपुर से लाई गई थी नशे की खेप

ByKumar Aditya

मई 15, 2025
20250515 222901

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने एक करोड़ रुपये की ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन तस्कर मणिपुर से ट्रेन के जरिए नशे की खेप लेकर पहुंचे थे, जबकि एक व्यक्ति गया से माल लेने आया था, जिसे भी धर दबोचा गया।

गुप्त सूचना पर कार्रवाई, तगड़ा नेटवर्क का खुलासा

नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशे की बड़ी खेप शहर में पहुंचने वाली है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी की और चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि पकड़े गए तस्कर पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, बक्सर और गया से जुड़े हैं।

तस्करों से बरामदगी:

  • 1 किलो ब्राउन शुगर
  • 3 लाख रुपये नकद
  • एक स्विफ्ट डिज़ायर कार
  • डिजिटल तराजू
  • तीन मोबाइल फोन

गिरोह का सरगना होने की आशंका

पुलिस की मानें तो गया से आया कार चालक संतोष कुमार गुप्ता नशे के इस नेटवर्क का मुख्य संचालक हो सकता है। उसने मौके पर माल लेने के लिए 3 लाख रुपये नकद लाए थे। एक गिरफ्तार तस्कर पहले भी नशा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है।

नगर डीएसपी ने बताया कि पूरे नेटवर्क की छानबीन की जा रही है और गिरफ्तार लोगों के आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि बिहार में नशे के खिलाफ मुहिम तेज है, लेकिन तस्करों का जाल अब भी फैला हुआ है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *